Search

वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह का कोरोना से निधन, शोक की लहर

Ranchi: राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार सिंह का निधन मंगलवार को हो गया. वे कोरोना से संक्रमित थे. उनका इलाज पारस एचईसी अस्पताल में चल रहा था. जहां दिन में करीब एक बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुनील कुमार सिंह पिछले 35 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार जुड़े हुए थे. उन्होंने रांची के कई मीडिया हाउस में काम किया. आज अखबार से वह लंबे समय तक जुड़े रहे. सुनील सिंह के पिता स्व. उमाशंकर सिंह एचईसी में श्रमिक नेता थे.

मीडिया जगत में शोक की लहर

पिछले प्रेस क्लब चुनाव में सुनील सिंह ने कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जीत हासिल किया था. उनकी मौत की सूचना के बाद मीडिया जगत में शोक की लहर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, एचईसी के निदेशक एमके सक्सेना, श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह, भवन सिंह, लालदेव सिंह, लीलाधर सिंह सहित कई लोगों ने शोक जताया है.

Follow us on WhatsApp