बोबडे ने जजों की नियुक्ति पर बुलाई कोलेजियम की बैठक, दो जजों को आपत्ति
बजाज फिनसर्व और HDFC के शेयरों में सबसे अधिक उछाल
फिलहाल सेंसेक्स 363 अंकों की बढ़तोरी के साथ 50,025 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 14,933 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीएसई इंडेक्स में बजाज फिनसर्व और HDFC के शेयरों में 1.9 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं ओएनजीसी और डॉ. रेड्डीज के शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े :11">https://english.lagatar.in/8-out-of-11-workers-returned-to-their-homes-from-dubai-still-have-3-hostages/46918/">11में 8 मज़दूर दुबई से लौटे अपने घर, अभी भी हैं 3 बंधक
मेटल शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी
एनएसई इंडेक्स के हिंडाल्को 2 फीसदी की बढ़तोरी के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है. मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 4,389 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा रियल्टी और सरकारी बैंकिंग शेयरों भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव
बैंकिंग शेयरों में तेजी का कारण आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी है. कल शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर ही स्थायी रखा. वहीं रिवर्स रेपो रेट को 3.5 फीसदी ही रखने की घोषणा की. BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप भी 209.61 लाख करोड़ रुपये हो गया है. बुधवार को यह 208.24 लाख करोड़ रुपये था. इसे भी पढ़े :रांची">https://english.lagatar.in/a-young-man-was-crushed-by-stone-in-itki-of-ranchi/46924/">रांचीके इटकी में पत्थर से कुचकर युवक की हत्या
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 5 शेयर लाल निशान पर हैं. एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक,आईसीआईसीई बैंक,एल एंड टी, एनटीपीसी, एसबीआई, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं ओएनजीसी, बजाज ऑटो और रिलायंस आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :कोडरमा">https://english.lagatar.in/koderma-policemen-ride-bikes-without-masks-and-helmets-common-people-have-to-pay-fine/46903/">कोडरमा: पुलिसकर्मी बिना मास्क और हेलमेट के चलाते हैं बाइक, आम लोगों को भरना पड़ता है जुर्माना
कल तेजी से बंद हुआ था बाजार
कल आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के बाद शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली थी. बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 460 अंक मजबूत होकर 49662 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 125 अंकों के उछाल के साथ 14809 के स्तर पर समाप्त हुआ था. https://english.lagatar.in/pm-modi-took-second-dose-of-corona-vaccine-said-vaccination-is-necessary-to-defeat-the-virus/46849/https://english.lagatar.in/lalu-again-approached-the-high-court-for-bail-filed-a-petition/46848/
https://english.lagatar.in/rafale-jet-sale-to-india-macronollande-and-french-blind-anti-corruption-agencies/46771/
Leave a Comment