Saraikela: ग्रामीण विकास विभाग (आरईओ) की ओर से छोटा गम्हरिया KPS मोड़ से कोलेबिरा तक लगभग 1.75 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे 6 किमी सड़क सुदृढ़ीकरण के काम में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है. इससे लोगों में रोष है. इसे लेकर छोटा गम्हरिया पंचायत की मुखिया निरोला सरदार एवं ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो ने निर्माण कार्य का निरीक्षण कर नाराजगी जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-11-april-corona-news-is-coming-from-all-over-the-country-like-last-year-it-was-coming-from-abroad-the-country-is-moving-towards-a-dreadful-situation/48732/">शाम
की न्यूज डायरी | 11 April | देश भर से कोरोना की वैसी खबरें आ रही है, जैसी पिछले साल विदेशों से आती थी | भयावह स्थिति की तरफ बढ़ रहा देश !
‘अनियमितता बर्दाश्त नहीं’
सड़क सुदृढ़ीकरण के काम में अनियमितता देख मुखिया और ग्रामप्रधान ने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई है और सुधर जाने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर शुरू से ही शिकायत मिल रही थी. वर्षों बाद जर्जर सड़क की मरम्मती शुरू हुई है. इसमें अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उनके साथ माधव चंद्र महतो, संतोष प्रसाद के साथ अन्य लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/rmc-has-made-alternative-arrangements-for-cremation-of-corona-infected-patients-at-bada-ghaghra/48739/">कोरोना
संक्रमित मरीजों के दाह संस्कार के लिए RMC ने बड़ा घाघरा में किया वैकल्पिक व्यवस्था
Leave a Comment