Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिले में कोरोना के नए मामलों की मॉनिटरिंग के लिए सेल का गठन किया गया है. यह सेल समाहरणालय सभागार स्थित कंट्रोल रूम से सप्ताह के सातों दिन काम करेगा. हर दिन के लिये अलग-अलग पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है. कंट्रोल रूम का नंबर 7781951825 एवं 7739051757 है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बैकफुट पर, साउथ अफ्रीका ने नहीं दी अपने खिलाड़ियों को PSL में खेलने की अनुमति
प्रत्येक दिन के लिये पदाधिकारी व कर्मचरियों की सूची जारी
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि कंट्रोल रूम में सोमवार को उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार, आईटीडीए के लिपिक राजेश कुमार मुंडा, मध्य विद्यालय नूपुंग के शिक्षक किशोर यादव एवं कंप्यूटर चालक राजीव सिंह मुंडा की प्रतिनियुक्ति की गई है.
मंगलवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार, कल्याण शाखा के लिपिक प्रभात कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तितिरविला के शिक्षक दाखिल हेंब्रम एवं कंप्यूटर चालक घनश्याम महतो यहां काम करेंगे.
बुधवार को कंट्रोल रूम में बुधवार को क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अभिषेक बढ़ाईक, विशेष प्रमंडल के लिपिक सुनील महतो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदरुडीह के शिक्षक सुशील कुंभकार, कंप्यूटर चालक राकेश मुंद्री की प्रतिनियुक्ति रहेगी.
गुरुवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी, नजारत शाखा के लिपिक महेश पानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदम बेड़ा के शिक्षक पिंटू मंडल एवं कंप्यूटर चालक सूरज जामुदा कंट्रोल रूम में रहेंगे.
शुक्रवार को अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार, कोषागार कार्यालय के लिपिक विकास नाग, प्राथमिक विद्यालय दासियाडी के शिक्षक ईश्वर हंसदा एवं कंप्यूटर चालक सचिन श्रीवास्तव अपनी सेवा कंट्रोल रूम में देंगे.
शनिवार को जिला नियोजन पदाधिकारी ज्योत्सना दास, समाज कल्याण कार्यालय के लिपिक विपिन कुमार, मध्य विद्यालय काशीपुर के शिक्षक सूर्यानंद हांसदा एवं कंप्यूटर चालक बंधन कुमार मोदक को प्रतिनियुक्त किया गया है.
रविवार को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फैजान सरवर, विशेष प्रमंडल के लिपिक क्षेत्रमोहन महतो, प्राथमिक विद्यालय हुडांगदा के शिक्षक रतन कुमार सरदार एवं कंप्यूटर चालक रोहित सिंह मोदक कंट्रोल रूम का काम देखेंगे.
इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां: मां आकर्षणी पीठ पर कोविड गाइड लाइन के अनुसार होगी मागे बुरु व आखान पूजा
Leave a Reply