alt="" width="300" height="290" /> Saraikela/Kharsawan : भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व प्रदेश सचिव शैलेंद्र सिंह ने राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कमी कर जनता को राहत देने की मांग की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनभावनाओं के अनुरूप पेट्रोल एवं डीजल से उत्पाद शुल्क घटाकर कीमतों में बड़ी कमी की है. केंद्र सरकार ने डीजल में 10 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल में 5 रुपए प्रति लीटर शुल्क घटाया है. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुरोध के बाद सभी एनडीए शासित प्रदेशों ने करों में कटौती कर जनता को ज्यादा राहत पहुंचाई है, परंतु झारखंड में इस दिशा में अब तक परिणाम निराशाजनक हैं. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी
सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा राज्य सरकार ने टैक्स में किसी तरह की कटौती नहीं की. राज्य चाहे तो टैक्स में कमी कर जनता को राहत दिला सकती है. 100 करोड़ से अधिक टीकाकरण के बाद कोविड संक्रमण दर में लगातार देशव्यापी कमी आई है. अब देश और राज्य की अर्थव्यवस्था ने गति पकड़ी है. वर्तमान में राज्य सरकार 22 प्रतिशत वैट और एक रुपए सेस के माध्यम से पेट्रोल पर 17 रुपए और डीजल पर 12.50 रुपए झारखंड की गरीब जनता के पॉकेट से वसूल रही है. अब राज्य सरकार की बारी है. उन्होंने राज्य सरकार से भी जनहित में अपने हिस्से के वैट और सेस में कटौती कर जनता को ज्यादा राहत दिलाने का आग्रह किया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment