Seraikela : 11 मार्च को निकलने वाले रामनवमी जुलूस को लेकर सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड में बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज ने की. बैठक में गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले चारों थाना आदित्यपुर, आरआईटी, कांड्रा और गम्हरिया के पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रखंड एवं अंचल के पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की. गम्हरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सभी जुलूस की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : पटमदा : अंचलाधिकारी और कमलपुर में बीडीओ ने निकाला फ्लैग मार्च
पूरे जुलूस में रिकॉर्डिंग वाले गानों पर पूर्ण पाबंदी है. जुलूस के बहाने हुड़दंग करने वालों पर कड़ाई से कार्यवाही की जाएगी. इसके लिए विशेष पुलिस टीम की व्यवस्था की जा रही है. बैठक में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजिल खान, कांड्रा थाना से राजीव कुमार, बीपीआरओ मनोज झा, जेएसएस दयानंद प्रसाद, गम्हरिया थाना के सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार सिंह उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]