Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला, शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में मनाया जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को जिले के विद्यालयों में स्कूली बच्चों द्वारा सेना के लिए कार्ड पेंटिंग किया गया जिसके तहत स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सहित सेना के लिए आकर्षक राष्ट्रभक्त संदेश वाले चित्रों की पेंटिंग की. इसे भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-minister-alamgir-alam-will-start-the-pride-padyatra-of-independence-in-the-district/">पाकुड़
: ज़िले में मंत्री आलमगीर आलम करेंगे आजादी की गौरव पदयात्रा का आगाज सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू की देखरेख में स्कूली बच्चों ने कार्ड पेंटिंग की. सरायकेला प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का अनूश्रवण करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में जागरूकता पूर्वक सेना के लिए कार्ड पेंटिंग कार्यक्रम किया गया है. [wpse_comments_template]
: ज़िले में मंत्री आलमगीर आलम करेंगे आजादी की गौरव पदयात्रा का आगाज सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू की देखरेख में स्कूली बच्चों ने कार्ड पेंटिंग की. सरायकेला प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का अनूश्रवण करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में जागरूकता पूर्वक सेना के लिए कार्ड पेंटिंग कार्यक्रम किया गया है. [wpse_comments_template]