Seraikela : विगत मंगलवार को सरायकेला खरसवां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो हनुमान नगर स्थित भूखंड में निर्माण कार्य के दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां सोशल मीडिया में ईचागढ़ विधायक सविता महतो, चांडिल के एसडीओ रंजीत लोहरा एवं अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट का विरोध किया जा रहा है, वहीं, दूसरी ओर बुधवार को डोबो गांव के काफी संख्या में आये ग्रामीण महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : मझगांव : नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों का स्वागत सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
एसडीओ एवं सीओ के खिलाफ लगाये गम्भीर आरोप
उपायुक्त कार्यालय के समक्ष महिलाओं ने कार्ड बोर्ड एवं बैनर पोस्टर लिए हुए थीं. जिन पर विधायक सविता महतो, चांडिल एसडीओ एवं सीओ के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए स्लोगन लिखे हुए थे. विरोध प्रदर्शन के पश्चात ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा और उचित न्याय दिलाने की मांग की है. बता दें कि गत मंगलवार को डोबो के हनुमान नगर की विवादित जमीन पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जहां विरोध करने आए लोगों के साथ प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार किया गया.
न्यायालय में विचाराधीन है मामला : सर्वेश्वर सिंह सरदार
उक्त जमीन को लेकर ईचागढ़ विधायक सविता महतो और स्थानीय लोगों के बीच बीते कुछ महीनों से विवाद चल रही है. गांव के ही सर्वेश्वर सिंह सरदार द्वारा उपायुक्त के नाम लिखे ज्ञापन में सम्बन्धित भूखण्ड को अपना पैतृक संपत्ति बताया है. कहा है कि उक्त मामला न्यायालय में चल रहा है. न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया गया है. उक्त आदेश का अवहेलना करते हुए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा वहां जबरन चाहरदीवारी निर्माण कराया जा रहा है. न्यायालय आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है.
Leave a Reply