: कोल्हान विवि के कॉलेजों में शिक्षक बहाली और सत्र विलंब समस्या को लेकर वीसी को सौंपा मांगपत्र
दलभंगा ओपी के सामने खदेड़कर पकड़ा
सूचना के आधार पर आज शुक्रवार को सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस द्वारा दलभंगा ओपी के सामने नाका लगाया गया व वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. नाका ड्यूटी पर सीआरपीएफ के 157 कंपनी के पदाधिकारी सहित दलभंगा ओपी के पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे. एसपी ने बताया की नाका ड्यूटी के दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर युवक को पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके बैग से ढाई किलोग्राम अफीम बरामद किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अफीम व बाइक को जब्त कर लिया है.बंगाल बेचने ले जा रहा था अफीम
गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह अफीम को बंगाल बेचने ले जा रहा था और पहले भी उसका नक्सलियों के साथ संबंध रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक नक्सलियों को लॉजिस्टिक सप्लाई का काम करता था तथा अफीम के धंधे से नक्सलियों को अवैध फंडिंग भी मिल रही है. एसपी ने बताया की मामले पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-district-congress-sought-permission-from-the-government-to-take-out-procession-on-sarhul-and-ramnavami/">चाईबासा: जिला कांग्रेस ने सरहुल और रामनवमी पर सरकार से शोभायात्रा निकलने की मांगी अनुमति