Search

सरायकेला : केएस कॉलेज में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 14 अक्टूबर को

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र सरायकेला द्वारा 14 अक्टूबर को केएस कॉलेज के सभागार में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे तथा एक प्रतिभागी एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता छह विषयों कविता लेखन, पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण, युवा संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य पर आधारित रहेगी. वहीं, जिले स्तर के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-cynical-husband-shot-his-wife-at-her-in-laws-house/">साहिबगंज

: सनकी पति ने ससुराल में पत्नी को मारी गोली

आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तक

जिला जन सम्पर्क विभाग ने बताया कि जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिला स्तर पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तक है. प्रतिभागी आवेदन हेतु पंजीयन पत्र प्रत्येक प्रखंड से संबंधित राष्ट्रीय स्वयं सेवकों, नेहरू युवा केंद्र से संबंधित युवा मंडलों या जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सरायकेला के निकट स्थित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय में सम्पर्क कर जमा कर सकते हैं. जानकारी हेतु दूरभाष- 8600540592, 8789299939, 9113392678, 7992276123 भी दिया गया है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-science-exhibition-will-be-held-in-cbse-schools/">रांची

: CBSC स्कूलों में लगेगी विज्ञान प्रदर्शनी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp