Search

SGFI : ट्रिपल जंप में झारखंड की प्रीति लकड़ा ने जीता कांस्य पदक

Ranchi स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वाधान में भोपाल में 66वां नेशनल स्कूल गेम्स आयोजित किया जा रहा है. एथलेटिक्स के ट्रिपल जंप स्पर्धा में झारखंड की प्रीति लकड़ा ने कांस्य पदक जीता है. प्रीति ने 11.59 मीटर जंप लगाकर यह सफलता हासिल की. बता दें कि प्रीति ने आवासीय बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग से प्रशिक्षण लेती हैं. जिसका संचालन खेल विभाग द्वारा किया जाता है. उसने जूनियर राष्ट्रीय फेडरेशन कप 2023 में रजत पदक जीता था. प्रीती और उनके कोच प्रभात रंजन तिवारी को शिक्षा विभाग और खेल विभाग के अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है. इसे भी पढ़ें : ओडिशा">https://lagatar.in/43-people-of-bihar-died-in-odisha-train-accident-disaster-management-department-tweeted-information/">ओडिशा

ट्रेन हादसे में बिहार के 43 लोगों की मौत, आपदा प्रबंधन विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp