Search

Birthday Special : कभी पैरों से लाचार थी शक्ति मोहन, आज कई सेलेब्स को सिखाती है डांस

LagatarDesk :   फेमस डांसर शक्ति मोहन आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है. उनका जन्म 12 अक्टूबर 1985 को दिल्ली में हुआ था. लेकिन वो मुंबई में पली बढ़ी हैं. शक्ति की चार बहने हैं. उनकी बड़ी बहन नीती सिंगर और मुक्ति मोहन एक्टर और डांसर है.

जिंदगी को आम से खास बनाने के लिए की कड़ी मेहनत

शक्ति मोहन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. शक्ति 2015 से स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ में बतौर मेंटर और जज नजर आती है. लेकिन उन्हें अपनी जिंदगी को आम से खास बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. आइये शक्ति मोहन के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

‘डांस इंडिया डांस 2’ से की थी करियर की शुरुआत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Dance-Plus-Season-5-Shakti-Mohan-quits-.jpg"

alt="" width="850" height="550" /> शक्ति ने बिरला बालिका विद्यापीठ स्च्होल में पढ़ाई की है. उसके बाद शक्ति ने संत जेवियर्स कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस से बीए किया. शक्ति ने अपने करियर की शुरूआत 2009 में जी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 2 से की थी. उन्होंने डांस इंडिया डांस 2’ की ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब शक्ति डांसर से कोरियोग्राफर बन गयी हैं.

‘नैनोवाले ने’ गाने को किया गया था कोरियोग्राफ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/img_20181225_1238212409422681585075761.jpg"

alt="" width="648" height="803" /> शक्ति ने धूम 3  के `कमली` डांस में भी अपना डांस का जादू दिखाया है. जिसमें उन्होंने असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया है.  जिस  रियलिटी शो में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. अब वो उस शो यानी ‘डांस इंडिया डांस’ में जज की भूमिका निभाती है. शक्ति मोहन ने कोरियोग्राफर के रूप में पहला गाना ‘पद्मावत’  फिल्म का ‘नैनोवाले ने’ गाने को कोरिओग्राफ किया था.

डॉक्टर ने कहा था कभी चल नहीं पायेगी शक्ति

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/720x1280_848574-shakti-mohan-hot-photos-1-576x1024.jpg"

alt="" width="576" height="1024" /> आपको बता दें कि बचपन में शक्ति मोहन के साथ एक दुर्घटना घटी थी. इस दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी. जिसके कारण डॉक्टरों ने कहा था कि अब वह कभी चल फिर नहीं पायेगी. लेकिन शक्ति ने हार नहीं मानी और अपने परिवार की मदद से और खुद के हौसले की वजह से न सिर्फ वह चल सकती हैं, बल्कि आज वह देश की जानी मानी डांसर है.

बॉलीवुड फिल्मों में कर चुकी है आइटम सॉन्ग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Remo_uses_Aa_re6396.jpg"

alt="" width="570" height="400" /> शक्ति मोहन ने ना सिर्फ कोरियोग्राफर है, बल्कि फिल्मों में आइटम सॉन्ग किया है. हाई स्कूल म्यूजिकल 2 , तीस मार खान, रावडी राठौर, कांची, नवाबजादे जैसी फिल्मों के गाने में शक्ति ने डांस किया है.

डांसर नहीं आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी शक्ति

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/13328388_c.jpg"

alt="" width="1080" height="1232" /> शक्ति बचपन से डांसर नहीं बनना चाहती है. शक्ति आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शक्ति अब सिर्फ एक डांसर ही नहीं बल्कि यूथ के लिए एक बड़ी इन्फ्लुएंसर और इंस्पिरेशन भी हैं. रियलिटी शोज में उनकी प्रेजेंस फैंस को बहुत पसंद आती है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp