Ranchi : शंभू प्रसाद अग्रवाल एक बार फिर से रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. वहीं संजय विद्रोही ने एक बार फिर से सचिव पद पर जीत हासिल की. विनय कुमार राय ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. मुकेश कुमार केसरी कोषाध्यक्ष और दीनदयाल सिंह सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए चुने गए. बताते चलें कि पदाधिकारी के लिए 33 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी. 2163 वोटरों में से 1863 वोटरों में वोट किया था.
इसे भी पढ़ें – शिबू सोरेन की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट से खारिज, CBI शुरू कर सकती है आय से अधिक संपत्ति की जांच
किसको कितना मिला वोट
अध्यक्ष पद के लिए शंभू प्रसाद अग्रवाल को 915 और अरविंद कुमार मित्रा को 453 वोट मिला. उपाध्यक्ष पद के लिए विनय कुमार राय को 527 और अनुप कुमार लाल को 418 वोट मिला. सचिव पद के लिए संजय कुमार विद्रोही को 678, अनिल कुमार कंठ को 450 और आशीर्वाद बेदिया को 450 मत मिले. संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए अभिषेक कुमार भारती को 903 और पवन रंजन खत्री को 659 वोट मिले. संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) के लिए प्रदीप कुमार चौरसिया को 560 और बिनोद कुमार सिंह को 487 वोट मिले. कोषाध्यक्ष के लिए मुकेश कुमार केशरी को 680 और प्रीतांशु कुमार सिंह को 614 वोट मिले. सहायक कोषाध्यक्ष के लिए दीनदयाल सिंह को 428 और संजय कुमार तिवारी को 415 वोट मिले.
इसे भी पढ़ें –रांची DIG ने शहर का किया भ्रमण, अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की
Leave a Reply