आने वाले दिनों में बाजार में बहुत बड़ी गिरावट आने की संभावना कम
राकेश झुनझुनवाला ने निवेशकों को बताया कि भारत का टाउम आ गया है. बाजार में बहुत बड़ी गिरावट आने की संभावना कम है. उन्होंने कहा कि अगर करेक्शन होता भी है तो यह निवेश के लिए एक अच्छा मौका रहेगा. उन्होंने इवेंट में कहा कि अब तक 4 करोड़ डीमैट अकाउंट खुले हैं. ऐसा लोग कहते हैं. लेकिन मैं कहता हूं कि 90 करोड़ वयस्क भारत में हैं और अभी तो 80 करोड़ डीमैट अकाउंट और खुलने वाले हैं. इसे भी पढ़े : हल्की">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-slight-gains-nifty-crosses-17900-power-grid-top-gainer/">हल्कीतेजी के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 17900 के पार, पावर ग्रिड टॉप गेनर
बिना रिस्क के शेयर मार्केट में टिकना मुश्किल
राकेश झुनझुनवाला छोटे-बड़े निवेशकों से कहा कि जोखिम यानी रिस्क जीवन का हिस्सा है. अगर आप जोखिम नहीं ले सकते हैं तो आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई गैर प्रोफेशनल इनवेस्टर है तो बाजार में निवेश करने का सबसे बेहतर तरीका सिप है. राकेश ने कहा कि शेयर बाजार से पैसा कमाना आसान नहीं है. मार्केट में हमेशा खुद के पैसे इनवेस्ट करने चाहिए.क्रिप्टो को लेकर निवेशकों को किया सचेत
राकेश झुनझुनवाला ने निवेशकों को क्रिप्टो करेंसी को लेकर भी सचेत किया. उन्होंने कहा कि किसी देश का सबसे बड़ा अधिकार करेंसी जारी करने का होता है कोई भी संप्रभु देश किसी और को करेंसी जारी करने का अधिकार नहीं दे सकता है? उन्होंने एक उदाहरण देकर बताया कि मान लीजिए किसी क्रिप्टो करेंसी के दम पर हम किसी रेस्टोरेंस में जाकर खाना खाते हैं. खाने के दौरान ही पता चलता है कि उसका रेट आधा हो गया तब हम क्या करेंगे? इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-sahil-shroffs-eviction-in-weekend-ka-vaar-prateik-wept-bitterly-after-salmans-reprimand/">BiggBoss : वीकेंड के वार में साहिल श्रॉफ का हुआ एविक्शन, सलमान की फटकार के बाद फूट-फूट कर रोये प्रतीक
निवेशक अपनी मर्जी से करते हैं मार्केट में ट्रेडिंग
दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला ने शिकायत कि आज की तारीख में छोटे या बड़े निवेशक किसी की भी सुनते नहीं हैं. सभी अपनी मर्जी से शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां कोई किसी का कहना नहीं मानता है. मैं जून-2020 में चिल्ला-चिल्ला कर रहा था कि ये शेयर ले लो, खरीद लो... किसी ने मेरी बात नहीं सुनी, आज सुनी होती तो पैसा भी बनता.मार्केट में हमेशा के लिए नहीं आयेगी गिरावट
झुनझुनवाला की मानें तो मार्केट में हमेशा के लिए गिरावट नहीं आयेगी. इसलिए शेयर बाजार में आने वाली गिरावट से डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यही बाजार पिछले साल गिरकर 7500 अंक तक पहुंच गया था. यही बाजार अभी साढ़े 17 हजार के पार ट्रेड कर रहा है. उन्होंने निफ्टी को लेकर भी पॉजिटिव बात कही. उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा स्तर से निफ्टी गिरकर 16000 के लेवल तक जाता भी है तो इसे बड़ी गिरावट नहीं कहेंगे. इसे करेक्शन कहेंगे. इसे भी पढ़े : सर्दियों">https://lagatar.in/if-you-are-planning-to-travel-in-cold-weather-then-before-going-see-the-beauty-of-these-places/">सर्दियोंमें अगर बना रहे घूमने का प्लान, तो जाने से पहले देखें इन जगहों की खूबसूरती [wpse_comments_template]
Leave a Comment