संयंत्रों की रोलिंग मिल्स बिरादरी के वैज्ञानिकों की बैठक रांची स्थित सेल अनुसंधान और विकास केंद्र में हुई. इसमें इस्पात उत्पादन को और सरलता से बनाने के लिए बेहतर तकनीकों के उपयोग में लाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक ऑनलाइन वर्चुअल मोड पर हुई. यह दो दिवसीय वर्चुअल बैठक 20 मार्च को भी होगी. यह रोलिंग मिल्स की 54वीं ऑपरेटिंग कमेटी की बैठक">https://lagatar.in/koderma-fire-in-coal-laden-goods-fire-extinguishers-extinguished/39792/">बैठक
है. इसे भी पढ़ें : सदन">https://lagatar.in/questions-raised-on-surrender-policy-in-the-house-gave-the-benefit-of-the-policy-to-the-naxalites-who-were-removed-from-the-organization/39775/">सदन
में सरेंडर नीति पर उठाए सवाल- संगठन से निकाले गये नक्सलियों को दिया पॉलिसी का लाभ
उद्घाटन आरडीसीआईएस के कार्यपालक निदेशक ने किया
इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आरडीसीआईएस के कार्यपालक निदेशक एवं प्रभारी अजय अरोड़ा ने किया. इसमे उपस्थित जेएसपीएल, रायगढ़ के अध्यक्ष डीके त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को अतिथि के तौर पर संबोधित किया. इसके बाद आरडीसीआईएस के कार्यपालक निदेशक अरोड़ा ने अपने उद्घाटन भाषण में ऑपरेटिंग समिति की भूमिका की सराहना की. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि इस अनूठे अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए. सभी संयंत्रों के मूल्यवान तजुर्बों और विचारों को एकत्र कर इस्पात उद्योग के विकास में इसका उपयोग करना चाहिए. इससे इस्पात संयंत्रों के प्रदर्शन और उत्पादन दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय मानकों के करीब होगा. उनकी गुणवत्ता में भी सुधार होगी.फ्लैट और लंबी रोलिंग मिलों के प्रदर्शन में सुधार पर चर्चा
बैठक का मुख्य उद्देश्य "फ्लैट और लंबी रोलिंग मिलों के प्रदर्शन में सुधार" विषय पर था. अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतिभागियों ने इस ऑनलाइन गोष्ठी में हिस्सा लिया. इससे पूर्व 54 वें आरएमओसी बैठक के अध्यक्ष डीके जैन, मुख्य महाप्रबंधक (रोलिंग), आरडीसीआईएस ने प्रतिभागियों का स्वागत किया. आरएमसीओ के सचिव पी पाठक, महाप्रबंधक, आरडीसीआईएस, ने बताया कि मौजूदा बैठक में देश के सभी एकीकृत और विशेष इस्पात संयंत्रों और कुछ प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ताओं सहित 30 से अधिक संगठनों के करीम 150 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. दो दिनों के विचार-विमर्श में लगभग 50 उल्लेखनीय कार्य प्रस्तुत किए जाएंगे. अंत में आरडीसीआईएस के जीएम एसके झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन आरडीसीआईएस के जीएम डा एस रथ ने किया. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/in-the-global-climate-strike-the-youth-said-the-son-is-not-saved-from-earth-u-will-finish/39801/">रांचीमहाधर्मप्रांत में मना संत जोसेफ पर्व, महान पिता बनने की दी गई प्रेरणा
Leave a Comment