Mumbai : शिवसेना ने साल 2020 के जाते-जाते भाजपा पर चौतरफा हमला बोला है. मोदी सरकार को गंभीर चेतावनी दी कि ऐसा ही चलता रहा तो सोवियत संघ की तरह भारत से अलग हो जा सकते हैं कई राज्य. आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक संकट और निराशा का बोझ नये साल पर डाल दिया है,
कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है, लेकिन उसके पास चुनाव जीतने के लिए, सरकारें गिराने-बनाने के लिए पैसा है. जान लें कि मुखपत्र सामना का जरिए शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कश्मीर घाटी का जिक्र करते हुए लिखा कि वहां अस्थिरता कायम है. चीन द्वारा लद्दाख में घुसपैठ की बात भी कही. आरोप लगाया कि पंजाब के किसानों पर जोर-जबरदस्ती की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : 28 दिसंबर से देश में शुरू होगी ड्राइवरलेस ट्रेन सेवा, PM MODI दिखायेंगे हरी झंडी
देश की राष्ट्रीय आय से अधिक ऋण है
संजय राउत ने लिखा कि हम ऐसे मुकाम पर हैं, जहां देश की राष्ट्रीय आय से अधिक ऋण है. मोदी पर तंज कसा कि यदि हमारे प्रधानमंत्री को इस स्थिति में रात में अच्छी नींद आ रही है, तो उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए. बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां तेजस्वी यादव ने मोदी से टक्कर ली. बिहार में नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार बमुश्किल बनी.
इसे भी पढ़ें : मोदी के मन की बात में वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत पर जोर, पर आंदोलनकारी किसानों ने ताली-थाली बजा कर किया विरोध
अर्नब गोस्वामी और कंगना रनौत को बचाने मैदान पर उतरी केंद्र सरकार
संजय राउत ने अपने आर्टिकल में लिखा कि भाजपा नेता विजयवर्गीय ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विशेष प्रयास किया था. यदि हमारे प्रधानमंत्री राज्य सरकारों को अस्थिर करने में विशेष रुचि ले रहे हैं तो क्या होगा?
संजय राउत ने कहा कि देश एक महासंघ के रूप में खड़ा है. जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं, वे राज्य भी राष्ट्रहित की बातें करते हैं. यह भावना खत्म हो रही है. आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने कांग्रेस को तोड़ कर सरकार बनायी, रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी और कंगना रनौत का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्हें बचाने के लिए केंद्र सरकार मैदान पर उतर गयी.
इसे भी पढ़ें : दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गुजरात ATS ने रांची से किया गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट भी कई मामलों में अपने कर्तव्यों से चूक गया
संजय राउत ने सामना में लिखा कि अगर केंद्र सरकार को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि हम राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो जैसे रूस के राज्य टूटे वैसा हमारे देश में होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. राज्यों और केंद्र के बीच बिगड़ रहे संबंधों की बात कहते हुए केंद्र सरकार की क्षमता और विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगाया. लिखा कि सुप्रीम कोर्ट भी कई मामलों में अपने कर्तव्यों से चूक गया.
अंबानी और अडानी की संपत्ति लगातार बढ़ती गयी
अंबानी-अडानी की ओर इशारा करते हुए लिखा, भारतीय सामाजिक जीवन की त्रासदी यह है कि देश का भविष्य उज्ज्वल करने या उसे डुबाना दो-चार लोगों के हाथों में है. यह त्रासदी वर्तमान में चल रही है. कोरोना और लॉकडाउन के बावजूद, सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार का वायरस कायम है. कहा कि अंबानी और अडानी की संपत्ति लगातार बढ़ती गयी है, लेकिन लोगों की नौकरियां ज रही हैं.