Ranchi : पांच गुणा ज्यादा दाम पर ऑक्सीजन फ्लोमीटर बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली एएसपी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रद्धानंद रोड स्थित मां भवानी ड्रग एजेंसी के दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.
1000 से 1200 रुपये का ऑक्सीमीटर 5 हजार रुपये में बेचा जा रहा था
रांची पुलिस से एक महिला ने शिकायत की थी कि श्रद्धानंद रोड पर स्थित मां भवानी ड्रग एजेंसी ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर रहा है. जिस फ्लोमीटर की बाजार में कीमत मात्र 1000 से 1200 रुपये है. उसे मां भवानी एजेंसी में पांच हजार रुपये में बेचा जा रहा है.
पुलिस ने दुकानदार को किया गिरफ्तार
कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली एएसपी ने मामले की जानकारी स्थानीय मजिस्ट्रेट को दी गई, इसी दौरान महिला मां भवानी ड्रग एजेंसी में दोबारा पहुंची और दुकानदार से दो ऑक्सीमीटर मांगे. दो ऑक्सीमीटर के एवज में दुकानदार ने महिला से 10 हजार रुपये लिए महिला ने पैसे का भुगतान ऑनलाइन किया, ताकि पैसे की लेनदेन का सबूत मिल सके. जैसे ही महिला ने ऑनलाइन भुगतान किया. पास में ही खड़े सादे लिबास में एएसपी और मजिस्ट्रेट ने पुलिसकर्मियों को बुलाकर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.