के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दुकानदार सरायढेला थाना क्षेत्र में हुई अगलगी की घटना में मुआवजे की मांग को लेकर जमा हुए थे. उनहोंने जिला">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A4%BC%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE">जिला
प्रशासन द्वारा अब तक मुआवजा या आर्थिक मदद की घोषणा नहीं करने और वर्ष 2015 से लागू वेंडरिंग लाइसेंस को लागू नहीं करने पर जिला प्रशासन का विरोध किया. इसे भी पढ़ें- अफसरों">https://english.lagatar.in/due-to-the-negligence-of-officers-it-is-not-allowed-to-play-with-the-lives-of-the-public-high-court/46030/">अफसरों
की लापरवाही के चलते जनता की जान से खिलवाड़ की इजाजत नहीं : हाईकोर्ट
अगलगी में कई दुकान जल गये थे
इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुकानदारों की कमर तोड़ दी. फुटपाथ दुकानदार कर्ज लेकर अपना व्यवसाय स्थापित करने में लगे थे. इसी बीच होली के दिन सरायढेला स्टील गेट के बाजार में भीषण अगलगी की घटना हुई. इसमें 50 से अधिक दुकान नष्ट हो गए. इससे जीवनयापन पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गई है. लेकिन अब तक जिला">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A4%BC%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE">जिलाप्रशासन द्वारा मुआवजा या आर्थिक मदद की घोषणा नहीं की गयी है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. इसे भी पढ़ें- BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHEL
ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
जल्द हो मार्केट का निर्माण
उन्होंने कहा कि स्टील गेट शहीद मैदान में वेंडरिंग जोन बनाने का प्रस्ताव नगर निगम द्वारा पारित हुआ था. अब तक उस पर काम भी शुरू नहीं हुआ है. जिला प्रशासन से मांग है कि प्रस्तावित क्षेत्र पर जल्द मार्केट का निर्माण करे. जिससे फुटपाथ दुकानदारों का काम हो सके. समिति ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे आंदोलन और तेज होगा. इसे भी पढ़ें- Lagatar">https://english.lagatar.in/lagatar-impact-administration-action-against-mafias-seized-8-tractors-carrying-illegal-sand/46019/">LagatarImpact : माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, अवैध बालू लदे 8 ट्रैक्टर जब्त https://english.lagatar.in/a-poignant-article-on-the-incident-of-soldiers-being-martyred-in-naxalite-attack-in-sukma-we-twenty-two/45998/
https://english.lagatar.in/41-years-of-bjp-know-how-bjps-journey-started-from-two-mps-in-1984-reached-303-mps-in-2019/46000/
https://english.lagatar.in/up-police-leaves-for-banda-jail-regarding-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/
Leave a Comment