Search

श्यामसुंदरपुर : एनएच 18 पर ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

Ghatshila : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित नयाग्राम के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 पर मंगलवार की दोपहर एक ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ट्रक का चालक फरार बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक उक्त अज्ञात युवक बाइक से पिताजुड़ी की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. श्यामसुंदरपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-womens-cricket-old-is-gold-beat-the-women-power-by-five-wickets-to-win-the-title/">किरीबुरु

महिला क्रिकेट : ओल्ड इज गोल्ड ने द वूमेन पावर को पांच विकेट से हरा खिताब जीता
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp