Search

सिद्धार्थ और कियारा की हुई रॉयल वेडिंग, कंगना रनौत सहित तमाम सेलेब्स दे रहे बधाई

Lagatar Desk: कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की शादी मोस्ट अवेटेड शादी में से एक थी. इस प्यारे कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स भी न्यूली वेड कपल को शादी की बधाई देते नहीं थक रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कपल को शादी की बेस्ट विशेज दीं. इसे भी पढ़ेंगुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudbanda-villagers-tied-and-thrashed-a-young-man-who-entered-the-house-with-bad-intentions/">गुड़ाबांदा

: बुरी नियत से घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने बांध कर पीटा

कंगना रनौत ने दी बधाई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/02/Untitled-107.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ हां, वे ब्रांड या मूवी प्रमोशन के लिए नहीं थे, उन्होंने मिल्क लाइमलाइट के लिए बॉली रिलेशनशिप नौटंकी की मांग पर कभी ध्यान नहीं दिया ….. इतना ईमानदार और सच्चा प्यार, डिलाइटफुल कपल.” इसे भी पढ़ेंजमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-police-collects-fine-from-vehicles-parked-on-roadside-in-golmuri/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में सड़क किनारे खड़े वाहनों से ट्रैफिक पुलिस ने वसुला जुर्माना

कैटरीना कैफ ने दी बधाई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/02/Untitled-106.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कैटरीना कैफ ने भी कपल को अपने इंस्टाग्राम स्टोर पर शादी की शुभकामनाएं दीं. एक्ट्रेस ने न्यूली वेड कपल की वेडिंग तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "बधाई हो ... आप दोनों को ढेर सारा प्यार" और रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किए. इसे भी पढ़ेंकिरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-annadhivas-and-faladhivas-program-started-in-shri-lokeshwar-temple/">किरीबुरू

: श्री लोकेश्वर मंदिर में अन्नाधिवास व फलाधिवास कार्यक्रम प्रारम्भ

विक्की कौशल ने भी दी बधाई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/02/Untitled-108.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> दूसरी ओर, विक्की कौशल ने भी अपने ‘गोविंदा नाम मेरा’ की एक्ट्रेस की शादी पर बधाई देते हुए दिल छू लेने वाला नोट लिखा. विक्की ने लिखा, “बधाई हो, रब ढेर सारी खुशियां बख्शे. जीवन एक साथ अनंत आनंद से भरा हो." इसे भी पढ़ें:किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-annadhivas-and-faladhivas-program-started-in-shri-lokeshwar-temple/">किरीबुरू

: श्री लोकेश्वर मंदिर में अन्नाधिवास व फलाधिवास कार्यक्रम प्रारम्भ
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp