LagatarDesk : एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में मर्जर का ऐलान 4 अप्रैल को किया गया. यह भारत के बैंकिंग सेक्टर में अब तक के सबसे बड़े विलय का में से एक है. दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. कुछ रेग्युलेटरी अप्रूवल के बाद दोनों आपस में मिल जायेंगे. लेकिन शायद यह डील शेयर बाजार को रास नहीं आ रही है. जिस दिन दोनों कंपनियों के मर्जर का ऐलान हुआ, उस दिन तो दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. लेकिन उसके बाद से लगातार इसमें गिरावट जारी है.
मर्जर के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट
बता दें कि मर्जर के दिन दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. उस दिन एचडीएफसी के शेयरों में करीब 13 फीसदी का उछाल आया था. जिसके बाद इसकी कीमत 2,680.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गयी थी. जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी के साथ 1,656.80 रुपये पर पहुंच गयी थी.
इसे भी पढ़े : देश में इस साल मॉनसून सामान्य रहने के आसार, IMD और स्काईमेट ने दी खुशखबरी
सात दिनों में दोनों कंपनियों के शेयरों में इतनी आयी गिरावट
हालांकि उसके बाद लगातार 7 दिनों से दोनों कंपनियों के शेयर लुढ़क रहे हैं. मर्जर के दिन एचडीएफसी की कीमत 2,680.05 रुपये पर थी. जो अब घटकर 2197.45 रुपये पर आ गयी है. बीते सात दिनों में इस स्टॉक में अब तक 18 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत 1,656.80 रुपये थी. अब घटकर 1464 रुपये पर पहुंच गयी है. इस तरह सात दिनों में इसके शेयरों में 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
इसे भी पढ़े : 18 दिन में 5 केस CBI के हवाले, ममता ने की हाईलेवल मीटिंग, भाजपा पर हमलावर हुई
बुधवार को भी दोनों शेयर लुढ़के
बता दें कि बुधवार को बीएसई पर एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट आयी थी. करीब दोपहर 12 बजे एचडीएफसी के शेयर 1.40 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.30 फीसदी टूटे थे. मालूम हो कि अभी एचडीएफसी बैंक में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) की 21 फीसदी हिस्सेदारी है. इस डील के तहत एचडीएफसी के शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे. जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी. मर्जर होने के बाद एचडीएफसी बैंक 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग वाली कंपनी बन जायेगी. मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी की 41 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.
इसे भी पढ़े : झारखंड कांग्रेस: केशव महतो कमलेश बनाये गये ‘‘संगठन सशक्तिकरण अभियान’’ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी, चार सदस्य भी नियुक्त