https://www.instagram.com/reel/DCEzP-mNp89/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> हाल ही में सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी . साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- पावरहाउस टीम के साथ, इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी द्वारा ` वीवीएएन - फ़ोर्स ऑफ़ द फ़ॉरेस्ट` का अनुभव करने का इंतज़ार नहीं कर सकता फिल्म की शूटिंग जून 2025 में शुरू होगी और यह फिल्म 2026 में जाकर रिलीज होगी. इस फिल्म में तमन्ना एक महत्वपूर्ण और दमदार किरदार निभाएंगी. वह सिद्धार्थ के साथ मिलकर मध्य भारत की पौराणिक कहानियों की दुनिया को पर्दे पर लाएंगी. कब शुरू होगी शूटिंग : फिल्म की शूटिंग जंगल और वास्तविक स्थानों पर होगी, जिसके लिए प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. तमन्ना हाल ही में अपनी अलग-अलग फिल्मों जैसे `रेंजर`, `राकेश मारिया बायोपिक` और `नो एंट्री 2` के लिए चर्चा में हैं. वहीं, सिद्धार्थ `परम सुंदरी`, `रेस 4` और अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. वीवीएएन की कहानी और कास्टिंग को लेकर फैंस में उत्साहित हैं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म 'वीवीएएन का किया एलान, शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही एकता कपूर की नई फिल्म `वीवीएएन ` में नजर आएंगे .यह एक पौराणिक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे दीपक मिश्रा निर्देशित करेंगे. फिल्म की शूटिंग जून 2025 में शुरू होगी