Search

सिमरिया विधायक के बेटे पर हमला, गाड़ी का शीशा टूटा, लगी चोट

Hazaribagh : हजारीबाग लोहसिंगना थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी चौक पर सिमरिया विधायक किशुन दास के बेटे पंकज कुमार पर हमला क‍िया गया. अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी पर पत्थर चलाया, जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया और उनको  हल्की चोट भी आई है. वह सिमरिया से हजारीबाग एक शादी समारोह में शामिल होन पहुंचे थे. हालांकि इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी क‍ि सिमरिया विधायक के बेटा घर जा रहे थे, उनपर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर चलाई, जिसमें उनको हल्की चोट आई है. इस संबंध में कोई भी थाना में आवेदन अब तक नहीं दिया है. आवेदन अगर देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/the-rule-of-yards-in-hazaribagh-city-crushed-three-including-a-girl-child-two-died/">हजारीबाग

शहर में गज का राज, छात्रा समेत तीन को कुचला, तीनों की मौत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp