Search

सिमडेगा : भाजपा का लाभार्थी कार्यशाला, संवाद स्थापित किया गया

Simdega: भारतीय जनता पार्टी कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार की अध्यक्षता में नीलाम्बर-पीताम्बर समारक भवन में लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर अशोक इंदवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजना चलाकर जरुरतमंद आम जनता को विभिन्न प्रकार से लाभ पहुंचाया है. योजनाओं से लाभान्वित लोगों से मिलकर पीएम मोदी का अभिवादन पहुंचाया जा रहा है. उनसे संवाद स्थापित कर उनका फीडबैक लिया जा रहा है. इसे सरल एप्प पर अपलोड करना है. एक बार मोदी सरकार बनाना है. अबकी बार 400 पार के मिशन के साथ चुनाव की तैयारी में लग जाना है. इसे भी पढ़ें-गीता">https://lagatar.in/geeta-koda-episode-three-working-presidents-of-congress-meet-kc-venugopal/">गीता

कोड़ा प्रकरणः कांग्रेस के तीन कार्यकारी अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल से मिले
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/02/28rc_m_155_28022024_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

सरल और नमो एप की दी गयी जानकारी

कार्यशाला में कोलेबिरा विधानसभा के विस्तारक प्रियांशु शेखर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरल एप और नमो एप के बारे में बारीकी से जानकारी दी. मौके पर मंडल सांसद प्रतिनिधि चिंतामनी कुमार, जिला मंत्री दिलेश्वर सिंह, एसटी मोर्चा जिला मंत्री मुनेश्वर तिर्की, दिनेश दास, रंधीर प्रसाद सिंह, लक्ष्मण शर्मा, अमरेंद्र बड़ाईक, जनेश्वर बिल्हौर, रुपधर सिंह, गौरी प्रसाद सिंह, कृष्णा दास, चैतन्य सिंह, बालेश्वर सिंह, लीला बड़ाईक, महेश सिंह, तपेश्वर लोहरा, राजपति लोहरा, अंनिल लोहरा, रंधीर प्रसाद सिंह, शंकर प्रधान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-ajsu-party-condemns-stone-pelting-on-police-demands-action/">सिमडेगा

: पुलिस पर पथराव का आजसू पार्टी ने की निंदा, कार्रवाई की मांग
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp