कोड़ा प्रकरणः कांग्रेस के तीन कार्यकारी अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल से मिले
alt="" width="600" height="400" />
सरल और नमो एप की दी गयी जानकारी
कार्यशाला में कोलेबिरा विधानसभा के विस्तारक प्रियांशु शेखर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरल एप और नमो एप के बारे में बारीकी से जानकारी दी. मौके पर मंडल सांसद प्रतिनिधि चिंतामनी कुमार, जिला मंत्री दिलेश्वर सिंह, एसटी मोर्चा जिला मंत्री मुनेश्वर तिर्की, दिनेश दास, रंधीर प्रसाद सिंह, लक्ष्मण शर्मा, अमरेंद्र बड़ाईक, जनेश्वर बिल्हौर, रुपधर सिंह, गौरी प्रसाद सिंह, कृष्णा दास, चैतन्य सिंह, बालेश्वर सिंह, लीला बड़ाईक, महेश सिंह, तपेश्वर लोहरा, राजपति लोहरा, अंनिल लोहरा, रंधीर प्रसाद सिंह, शंकर प्रधान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-ajsu-party-condemns-stone-pelting-on-police-demands-action/">सिमडेगा: पुलिस पर पथराव का आजसू पार्टी ने की निंदा, कार्रवाई की मांग [wpse_comments_template]