Simdega: लोकसभा चुनाव को देखते हुए वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. डीसी और एसपी के निर्देश पर जिले में आने वाले सभी छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की जा रही है. सिमडेगा थाने की उड़नदस्ता टीम ने पूरनापानी और अरानी में दो वाहनों की जांच की. दोनों वाहनों में लगभग 4 लाख 81 हजार 910 नगद राशि बरामद की गई. हालांकि अरानी के पास बंगाल के एक कार से जब्त 2 लाख नगद राशि के बारे में सही जानकारी देने के बाद पैसे को वापस कर दिया गया. वहीं पुरना पानी से जब्त राशि की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/theft-in-ranchis-biggest-record-room-cctv-was-also-switched-off-at-the-time-of-the-incident-locks-of-both-the-strong-rooms-were-also-open/">रांची
के सबसे बड़े रिकॉर्ड रूम में चोरी!, घटना के वक्त CCTV भी था बंद, दोनों स्ट्रॉग रूम के ताले भी थे खुले [wpse_comments_template]

सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को देखते हुए गाड़ियों की जांच
