Simdega : पर्यटन निदेशालय झारखंड रांची के तत्वाधान में पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय में थाना मोड़ से होते हुए रण बहादुर सिंह चौक तक प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना प्रभारी कोलेबिरा प्रखंड प्रमुख कोलेबिरा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान के दौरान थाना मोड़ से रण बहादुर सिंह चौक तक पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के द्वारा सड़क के किनारे पड़े कूड़ा करकट को झाड़ू कर सफाई किया गया. इस सफाई अभियान में सभी ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर मुख्य पथ के दोनों और साफ करते हुए लोगों को यह संदेश दिया की अपने आस-पड़ोस में सफाई रखना कितना महत्वपूर्ण है. सफाई रखने से समाज और परिवार बीमारी से सुरक्षित रहते हैं. आसपास का क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर दिखता है. इस सफाई अभियान में प्रखंड के सभी पदाधिकारी के अलावे कोलेबिरा पंचायत के मुखिया अंजना लकड़ा, उप मुखिया संजीत कुमार के अलावे कोलेबिरा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें–धनबाद: बरोरा में कोयला चोरी के खिलाफ सीआईएसएफ का अभियान, धंधेबाजों को डंडे से पीटा
सप्ताह में एक बार चलायें सफाई अभियान- बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा ने लोगों से आह्वान किया कि इस स्वच्छता पखवाड़ा को हम वर्ष में ना करके अगर सप्ताह में एक बार करें तो शायद हमारे अगल-बगल कचरा जमा होगा ही नहीं जिससे हमें स्वच्छ रखने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. इस सफाई अभियान में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी हरीश कुमार, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, प्रखंड प्रमुख दुतामि हेमरोम, कोलेबिरा पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा, उप मुखिया संजीत कुमार, विभागीय सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार, समाजसेवी विनोद कुमार उर्फ डब्लू, अभिषेक कुमार साहू, अनुपम बेक, वार्ड समिति सदस्य के अलावा कसरत क्लब जिम के सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें–भावी पीढ़ी के लिए धरती को बचाना सभी की जिम्मेदारी- कृषि सचिव
Leave a Reply