Simdega : गणतंत्र दिवस को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ने समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने मुख्य कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकिया, प्रभात फेरी एवं संध्या के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. इसे लेकर परमवीर अलबर्ट एक्का मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास किया जायगा. अंतिम अभ्यास 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगा. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सिमडेगा परेड का निरीक्षण करेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त अरूणा वाल्टर सांगा, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमंण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी वैद्यनाथ धाम की झांकी
[wpse_comments_template]