Simdega: सिमडेगा में राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव झारखंड के जिला कार्यकारी कमेटी का विस्तार किया गया. इस दौरान मौजूद लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. कमेटी विस्तार में जिला अध्यक्ष लाल बाबा की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी अध्यक्ष चंदन प्रसून, जिला कार्यकारी सचिव उदय पाठक, जिला संरक्षक रणधीर रंजन, जिला संगठन प्रभारी धनंजय सिंह, जिला महामंत्री निरंजन सिंह व सभी ब्राह्मणों को एक साथ लेकर चलने के लिए एकजुटता दिखायी गयी. साथ ही संगठन का आगे भी विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गयी. कार्यकारी सदस्य के रूप में कैलाश तिवारी व राधेश्याम दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: रियल">https://lagatar.in/real-life-based-film-ab-dilli-door-nahin-to-release-in-cinema-halls-across-the-country-on-12th-may/">रियल
लाइफ बेस्ड फिल्म “अब दिल्ली दूर नहीं” 12 मई को देश भर के सिनेमा घरों में होगी रिलीज [wpse_comments_template]

सिमडेगा: राष्ट्रीय परशुराम सेना की कार्यकारिणी का गठन
