Simdega: रामनवमी प्रबंधक समिति महावीर मंडल ने मंगलवार को हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर निकाली गई शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया. चैत शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष विक्रम संवत्सर 2081 के उपलक्ष्य में श्री वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा ने शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुई जो नगर भ्रमण करते हुए वापस सलडेगा पहुंची. इस दौरान शहर की हृदय स्थली महावीर चौक पर रामनवमी प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अगुवायी में शोभायात्रा में शामिल गणमान्य लोगों, आचार्य तथा छोटे-छोटे बच्चों का स्वागत किया गया. मौके पर हरि सिंह, मुकेश कुमार वर्णवाल, रवि चौधरी, कुलदीप ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-
दूसरे">https://lagatar.in/mla-amba-prasad-appeared-before-ed-for-the-second-day-was-interrogated-for-8-hours-on-monday/">दूसरे
दिन भी ED के समक्ष उपस्थित हुईं विधायक अंबा प्रसाद, सोमवार को 8 घंटे हुई थी पूछताछ 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-09-at-12.11.28_04c236ce-1.jpg"
alt="" width="600" height="300" /> [wpse_comments_template]