Search

सिमडेगा : गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, डीडीसी-एसपी ने परेड रिहर्सल का किया अवलोकन

Simdega : गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा. बुधवार को उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा और पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने परेड रिहर्सल का अवलोकन किया. इस दौरान ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट का रिहर्सल किया गया. वहीं शाम में छात्रों ने नगर भवन, सिमडेगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. विभागों की ओर से संबंधित झांकी का प्रदर्शन भी किया गया. इसे भी पढ़ें: सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-prabhat-pheri-on-national-voters-day-students-spread-the-message-to-the-people/">सिमडेगा

: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रभात फेरी, छात्रों ने लोगों तक पहुंचाया संदेश
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/rrrr-2-2.jpg"

alt="" width="600" height="360" />

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीपीओ डेविड ऐ डोडो राय, डीएसपी पतरास बरवा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज, पुलिस पदाधिकारी, शिक्षा, स्कूली बच्चे समेत कई कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-ramesh-bais-honored-simdega-deputy-commissioner-r-ronita/">राज्यपाल

रमेश बैस ने सिमडेगा उपायुक्त आर रॉनिटा को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp