Simdega : जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव के निर्देश पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार रवि और नितेश कुमार के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग संस्थान सिमडेगा मे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर नितेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल जरूर करें. इससे खुद और दूसरे की भी जान बचाई जा सकती है. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना खतरनाक हो सकता है. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से आईईटी सहायक नितेश कुमार, सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार रवि, प्रिंसिपल समेत अन्य शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : त्रिवेणी कंपनी के इंजीनियर कैलाश चक्रवर्ती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Leave a Reply