Search

सिंदरी : पुलिस पर कोयला के अवैध कारोबारियों ने किया पथराव

Sindri : सेल के टासरा प्रोजेक्ट में बुधवार 23 फरवरी को चोरी के कोयला का भंडारण किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापामारी की, तभी  कोयला चोरों ने अचानक पथराव कर दिया. पथराव से गोशाला ओपी पुलिस के वाहन संख्या जेएच 10 एके 3100 का पिछला शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उस पर सवार गोशाला ओपी प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, जिसे देख पथराव करने वाले सभी लोग भाग निकले. गोशाला ओपी प्रभारी विकास महतो ने कहा कि चोरी का कोयला जमा करने की गुप्त सूचना पर छापामारी के लिए पहुंचते ही लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. चोरी कर इकट्ठा किया गया 25 टन कोयला जब्त कर लिया गया है. इस अवैध धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. सभी पर नामजद मामला दर्ज किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-review-committee-meeting-to-increase-examination-fee-got-approval/">धनबाद

: परीक्षा शुल्क बढ़ाने के लिए रिव्यू कमिटी ने की बैठक, मिली मंजूरी [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-review-committee-meeting-to-increase-examination-fee-got-approval/">

                       
Follow us on WhatsApp