Sindri : बीआईटी सिंदरी के रासायनिक अभियंत्रण विभाग के टेक्निकल सोसायटी क्यूमिका द्वारा विगत 12 और 13 मार्च को टेक्निकल फेस्ट के अंतर्गत दो इवेंट टेक कृति एवं शास्त्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. टेक कृति के अंतर्गत प्रतियोगियों ने सामाजिक समस्याओं पर तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुए अपने समाधान प्रस्तुत किए, वहीं शास्त्र, एक प्रश्नोत्तरी 3 चरणों में संपन्न किया गया. इसके अलावा विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन के लिए रासायनिक विभाग के प्रमुख डॉ अमित कुमार गुप्ता kr देखरेख में कार्यशाला एवं वेबीनार का आयोजन भी किया गया. प्रो इंचार्ज निरुपमा प्रसाद एवं अशोक कुमार के सहयोग एवं योगदान से यह कायक्रम संपन्न हुआ.
13 मार्च की देर रात संपन्न इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ डी के सिंह ने इस प्रतिस्पर्धा का परिणाम घोषित किया और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. इस मौके पर क्यूमीका के मुख्य संयोजक केशू रंजन, रासायनिक अभियंत्रण विभाग के प्रोफेसर्स अशोक बर्नवाल, निरुपमा प्रसाद, दिवाकर पाण्डेय एवं छात्र सौरभ भारद्वाज, समीर कुमार, सदिक इक़बाल, शुभम संजू, स्नेहा, शिवानी आदि मौजूद थें.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रैयत और विस्थापितों ने निकाली हल्ला बोल पदयात्रा
[wpse_comments_template]