Sindri : बलियापुर के डाकबंगला में बुधवार 23 फरवरी को आयोजित सांसद प्रतिनिधि सह जिप सदस्य घनश्याम ग्रोवर के पुत्र राघव ग्रोवर की शादी के रिसेप्शन समारोह के बीच देर रात को चोरों ने पंडाल का कपड़ा फाड़कर अतिथियों द्वारा दिए गए बैग में रखें उपहार की राशि सहित उपहार के सोने व चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. इसकी सूचना मिलने पर बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने सदल बल मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत बलियापुर थाना को दी जाएगी.
[wpse_comments_template]