Sindri : हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी, (हर्ल) खाद कारखाना के निर्माण में लगे टेक्निप के पेटी कॉन्ट्रैक्टर ए एन आई कंपनी के दो ठेका कर्मी बॉयलर जी टी जी ट्रांसफॉर्मर की बगल में 11 हजार बोल्ट का पैनल फटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
कर्मियों के बीच मची अफरा-तफरी
आनन-फानन में दोनों जख्मी कर्मियों को इलाज के लिए धनबाद अस्पताल ले जाया गया है. अंदर की परिस्थितियां सार्वजनिक ना हो जाए, यह सोचकर हर्ल में कार्यरत विभिन्न कंपनियों के मजदूरों को तत्काल हर्ल परिसर से बाहर निकाल दिया गया. इधर कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
सुरक्षाअधिकारी ने की धक्का-मुक्की, कहे अपशब्द
मुख्य द्वार से बाहर आकर हर्ल के सुरक्षा अधिकारी समलेंदर सिंह ने खबर संकलन कर रहे पत्रकारों सहित बाहर निकल रहे श्रमिकों के साथ धक्का मुक्की की. उन्होंने हर्ल मुख्य द्वार के बाहर लोगों से अभद्रता की और अपशब्द कहा कि हटो यहां से, नहीं तो डंडा चलाऊंगा. यह सुन कर्मी आक्रोशित हो उठे. स्थिति देख हर्ल प्रबंधन ने सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया है. दूसरी ओर हर्ल मुख्य द्वार के बाहर सही जानकारी लेने के लिए कर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : भीषण सड़क हादसा में चार की मौत, दस घायल