Jamshedpur : जमशेदपुर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार से मिला. मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भी उपायुक्त को सौंपा गया. इसमें पर्व त्योहार को देखते हुए जमशेदपुर में दुकान-बाजार रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति देने की मांग की गई. चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में काफी समय तक बाजार और दुकानें बंद रहीं. इससे कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि सरकार ने पाबंदियों में कुछ राहत दी है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/braking-bus-full-of-passengers-fell-into-a-ditch-in-dhanbad-many-injured/">धनबाद
में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोग घायल लेकिन पर्व-त्योवहार के मौसम में दुकानें और बाजार खोलने का समय काफी कम होने के कारण कारोबारियों को काफी परेशानी हो रही है. अक्टूबर से दिसंबर तक अधिकांश पर्व-त्योहार पड़ते हैं. इन्हीं दिनों ग्राहक भी बाजार में खरीदारी के लिए निकलते हैं. लेकिन समय कम होने के कारण दुकानदार और ग्राहक दोनों को परेशानी हो रही है. इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री को ट्वीट भी किया था. मुख्यमंत्री से इस मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए रात 10 बजे तक समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नीतेश धूत, भरत मकानी, पीयूष चौधरी सहित अन्य शामिल थे. [wpse_comments_template]
सिंहभूम चैम्बर ने डीसी से रात 10 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति मांगी

Leave a Comment