Search

सीतारामडेरा: अधिवक्ता के घर पड़ोसियों का हमला, गाली-गलौज व धमकी देने का आरोप

Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह लकड़ी टाल निवासी अधिवक्ता श्रीकांत शर्मा के घर पर शुक्रवार की सुबह पड़ोसी लल्लू राम के पुत्र टिंकु राम व रिंकू राम ने हमला कर दिया. इस दौरान उनके परिवार व शौचालय बना रहे मजदूरों के साथ गाली-गलौज व धमकी दी गई. सूचना पाकर अधिवक्ता घर पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की व गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से हमला किया गया. इसके बाद घटना की जानकारी सीतारामडेरा पुलिस को मिलने पर पीसीआर वैन पहुंची और मामला शांत कराते हुए थाना ले जाया गया. अधिवक्ता श्रीकांत शर्मा का आरोप है कि विगत 60 सालों से उनकी जमीन पर बाउंड्री वॉल की गई है. उसके अंदर शौचालय निर्माण कराया जा रहा था. उस जमीन पर पड़ोसी लल्लू के बेटों की नजर है. जबरन जमीन कब्जाने को लेकर वे मेरे परिवार को प्रताड़ित करते रहते हैं. अपराधिक चरित्र के इन लोगों से जान-माल की सुरक्षा की गुहार अधिवक्ता ने लगाई है. उन्होंने जमीन के दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp