Search

सीतारामडेरा गुरुद्वारा :  सेंट्रल नौजवान सभा ने सीजीपीसी व अकाली दल से की दोषियों को सजा देने की मांग

Jamshedpur : सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरु महाराज की हजूरी में कुछ लोगों द्वारा गुरुघर में बेअदबी का मामला तूल पकड़ने लगा है.  इस बाबत शनिवार को सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने एक ज्ञापन सीजीपीसी के प्रधान गुरुमुख सिंह व अकाली दल, जमशेदपुर को सौंप दोषियों को सजा देने की मांग की है. सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू ने कहा कि नौजवान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सीजीपीसी के प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे व अकाली दल के रविन्द्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-prataps-rebellious-attitude-candidate-from-student-janshakti-parishad-in-tarapur-challenging-rjd/">तेजप्रताप

के बगावती तेवर, तारापुर में उतारा छात्र जनशक्ति परिषद से उम्मीदवार, आरजेडी को दे रहा चुनौती
इस मामले का शीघ्र पटाक्षेप करते हुए दोषी लोगों को दंडित करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में नौजवान सभा के जितेन्द्र सिंह शालू, दीपक गिल और सतविंदर सिंह शामिल थे, जबकि सीजीपीसी के पदाधिकारी दलबीर सिंह दल्ली, अजीत सिंह गम्भीर, हरदयाल सिंह व महेंद्र सिंह भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp