Search

सीतारामडेरा गुरुद्वारा विवाद : दोनों धड़ों ने पांच सदस्यीय कमेटी का फैसला किया स्वीकार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/SITARAMDERA-GURUDWARA-169x300.jpg"

alt="" width="169" height="300" /> Jamshedpuer : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संचालन समिति के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सत्येंद्र सिंह रोमी ने संयुक्त रूप से सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी में उत्पन्न विवाद पर कहा कि दोनों पक्षों से बात कर ली गई है. दोनों पक्षों ने पांच सदस्य कमेटी के निर्णय को मान लिया है. वर्तमान प्रधान बलबीर सिंह ने यह मान लिया है कि वह कार्यकारी प्रधान के रूप में कार्य करेंगे और कोई नया काम नहीं करेंगे. जिला प्रशासन से अनुमति मिलते ही चुनाव करवा देंगे. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर  
दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि कार्यकारी प्रधान बलवीर सिंह भले ही यह कह रहे हैं किंतु उनके साथ के लोग उनका कहना नहीं मानेंगे. इस पर कार्यकारी प्रधान बलबीर सिंह ने पांच सदस्यीय कमेटी द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में यह लिखित रूप से स्पष्ट कर दिया गया है कि पत्र में जिन बिंदुओं पर रोक लगाई गई है, उसका वे पालन करेंगे. जब भी जिला प्रशासन चुनाव कराने की अनुमति देगा, वे नियमानुसार चुनाव करवा देंगे. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सही समय पर दोनों पक्ष आपस में बैठकर छोटे-मोटे गिले-शिकवे स्वता दूर कर लेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp