Siwan : बिहार के सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े भाजपा नेता और पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह को सीने में गोली मार दी. यह घटना बुधवार सुबह सीवान के जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. अपराधी घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी
गोली की आवाज सुनने के बाद बाहर निकले तो देखा कि जनार्दन सिंह को गोली मारकर कुछ लोग बाइक के भाग रहे हैं. घटना के बाहर इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद स्थानीय लोग जनार्दन को सीवान सदर अस्पताल ले गये. स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
इसे भी देखें :
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. घटना का वीडियो भी किसी ने बना लिया है. उसके आधार पर पुलिस जांच करेगी. इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया है इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है. मामले की जांच के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा.
इसे भी पढ़े : 5 राज्यों में जीत का गुणा-भाग, मोदी सरकार की ओबीसी क्रीमीलेयर में इनकम लिमिट 8 से बढ़ाकर 12 लाख करने की तैयारी!
घर के गेट पर खड़े थे पीडीएस डीलर
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह रोज की ही तरह पीडीएस डीलर और भाजपा नेता अपने ही घर के दरवाजे पर खड़े थे. तभी दो व्यक्ति बाइक से आये और एक बच्चे से पूछा जनार्दन सिंह कहां है. तो बच्चे ने बताया कि जो खड़े हैं वही हैं जनार्दन सिंह. इसके बाद बाइक अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद वे ताबड़तोड़ फायरिंग करके वहां से भाग गये.
इसे भी पढ़े : कोडरमा : 17 स्कूलों में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर, बच्चों और प्रिंसिपलों में उत्साह
[wpse_comments_template]