New Delhi: देश में कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूली शिक्षा पर ही पड़ा है. अब महामारी का प्रकोप भी धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालात अब बेहतर होते दिखाई दे रहे है. कई राज्यों ने स्कूल खोलने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा, त्रिपुरा, उत्तराखंड, बिहार जैसे राज्यों में स्कूल या तो खुल चुके हैं या इस महीने खुलने जा रहे हैं. शिक्षाविदों और पेरेंट्स की तरफ से भी अब स्कूल खोलने का दबाव बन रहा है. यहां तक की बेंगलुरु में शनिवार को स्कूल खोलने की मांग को लेकर धरना बुलाया गया है.
इसे भी पढ़ें- सुपरस्टार रजनीकांत के 70वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों ने दी बधाई
इन राज्यों में स्कूल खुले हैं या खुलने वाले हैं
उत्तराखंड सरकार ने 15 दिसंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया है. हरियाणा में भी सोमवार से कक्षा 10 और 12 के स्कूल खुल जाएंगे. कक्षा 9 और 11 के लिए 21 दिसंबर से स्कूल खुलेंगे. महाराष्ट्र में कक्षा 9-12 के स्कूल पिछले महीने खुल चुके हैं लेकिन 5वीं से 8वीं के स्कूल बंद हैं.
इसे भी पढ़ें- लेफ्टिस्टों-माओवादियों के हाथ में चला गया है किसान आंदोलनः पीयूष गोयल
इन राज्यों ने स्कूल खोलने से किया मना
बहुत से ऐसे भी राज्य हैं जिन्होंने ये साफ कर दिया है कि इस साल स्कूल खोलने की संभावना नहीं है. इनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम जैसे राज्य शामिल हैं. मध्य प्रदेश में तो आठवीं तक के स्कूल 31 मार्च, 2021 तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- रेलवे मेगा भर्ती अभियान : 1.4 लाख रिक्त पदों के लिए परीक्षा 15 दिसंबर से