- स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव ने दिया निर्देश
Ranchi : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें ममता वाहन एप का काम समय पर नहीं होने पर नाराजगी जताई. मोबाइल हेल्थ टीम के ट्रैकिंग हेतु जीपीएस लगाने की धीमी प्रक्रिया हेतु संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में इसमें शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, आरबीएसके कार्यक्रम, गुणवत्ता कोषांग, एनसीडी कोषांग, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम, कम्युनिटी मोबिलाइजेशन सेल, पीसी एंड पीएनडीटी कोषांग तथा रूटीन इम्यूनाइजेशन कोषांग के कार्यों की समीक्षा कीगयी. शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुस्कान कार्यक्रम का 100 प्रतिशत सर्टिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया. कोषांग के साथ कार्य करने वाले एनजीओ को योजना बनाकर कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया गया. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया. कहा कि हर कार्य का समय निर्धारित कर कार्यों को ससमय संपन्न करना है. एनीमिया मुक्त भारत का सैंपल टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया.
एमटीएस का लाभ राज्य की जनता को मिलना चाहिए
अरुण सिंह ने कहा कि एमटीसी जिस उद्देश्य के लिए बना है, इसका लाभ राज्य की आम जनता को मिलना चाहिए. वहीं गुणवत्ता कोषांग को सभी जिलों का एक्शन प्लान बना कर ससमय कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है. कहा गया कि प्रोक्योरमेंट कोषांग का प्लान ससमय बनाकर जिन चीजों की जरूरत है, उतना ही प्रोक्योरमेंट करना है. ट्रेनिंग प्लान, प्रोक्योरमेंट प्लान तथा फिजिकल प्लान को समय पर संपन्न करना है. स्वास्थ्य एक्टिविटी का कैलेंडर बनाकर समय पर काम करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने की बात भी एसीएस ने की. कार्यों की मॉनिटरिंग तथा एवोल्यूशन हेतु इंस्पेक्शन एप जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया.
ये रहे मौजूद
बैठक में एनएचएम के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज, निदेशक प्रमुख डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा सलाहकार ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री जी अब तो दाहू यादव की गिरफ्तारी का आदेश एसपी को दीजिए : बाबूलाल
Leave a Reply