Ranchi: रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से आयोजित चार दिनों का साइक्लिंग कार्यक्रम संपन्न हो गया. आखिरी दिन मोरहाबादी मैदान में साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में शहर के युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान युवाओं को साइक्लिंग से जुड़ी जानकारियां दी गयीं. गौरतलब है कि 28 सितंबर को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से साइकिल टू वर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके तहत स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी और कर्मचारी साइकिल से ही दफ्तर पहुंचे थे.
इसके बाद 29 सितंबर को धुर्वा डैम के पास साइक्लिंग विथ हेरिटेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें साइकिल प्रेमियों ने धुर्वा डैम के किनारे साइकिल चलायी. 30 सितंबर को रांची नगर निगम कार्यालय से राजभवन तक इंपावरिंग वुमन टू साइकिल एट नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें- यूजीसी नेट की तारीखों में फिर से फेरबदल, अब दूसरे स्लॉट का एग्जाम 17 से 25 अक्टूबर तक
साइक्लिंग के फायदे बताये गये
4 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने लोगों को यह बताने की कोशिश की कि साइक्लिंग क्यों जरूरी है. यातायात और पर्यावरण पर इसका क्या प्रभाव है. इसके साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन कर समाज के हर वर्क को साइक्लिंग के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की गयी.
मोरहाबादी मैदान में आयोजित साइक्लोथॉन कार्यक्रम कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के अवर सचिव लाल हेमंत नाथ शाहदेव, महाप्रबंधक (तकनीकी) राकेश कुमार नंदक्योलियार, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं टाउन प्लानिंग) गजानंद राम, मुख्य वित्त पदाधिकारी ज्योति पुष्प, जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार, चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड के मैनेजर किशन कुमार और अतुल गुप्ता मौजूद थे.
Leave a Reply