LagatarDesk : सॉफ्टबैंक की बड़ी हिस्सेदारी वाली ई-कॉमर्स कंपनी Snapdeal ने आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास आवेदन दिया है. Snapdeal ने सेबी के पास डायरेक्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स फाइल किया है. Snapdeal इस आईपीओ के जरिये 1250 करोड़ जुटायेगी. इसके अलावा प्री IPO प्लेसमेंट के जरिए भी कंपनी 250 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
ओएफएस के जरिये शेयर होल्डर्स बेचेंगे अपनी हिस्सीदारी
DRHP के मुताबिक, ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स 30,769,600 इक्विटी शेयरों को बेचेंगे. उनमें Sequoia Capital, Kenneth Stuart Glass, Starfish I, Myriad Opportunities Master Fund, Foxconn और Ontario Teacher’s Pension Plan Board जैसे शेयरहोल्डर्स के नाम शामिल हैं. सॉफ्टबैंक के फाउंडर नहीं बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
Snapdeal में सॉफ्टबैंक की सबसे बड़ी 35.41 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के फाउंडर कुणाल बहल और रोहित बंसल दोनों की हिस्सेदारी 20.28 फीसदी है. दोनों फाउंडर्स में से कोई भी अपनी हिस्सेदारी की बिक्री नहीं कर रहे हैं. आईपीओ में इनके लिए रिजर्व रहेंगे शेयर्स
Snapdeal के IPO में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व होगा. जबकि इसका 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी बचा हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व होगा. कंपनी इस इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल ग्रोथ योजनाओं की जरुरतों को पूरा करने, लॉजिस्टिक्स कैपिसिटी बढ़ाने और कंपनी के टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने में करेगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment