Ranchi: मोरहाबादी मैदान में सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कई दिगग्ज गेस्ट भी इस कार्य़क्रम में मौजूद होंगे. लेकिन इसके साथ ही कार्यक्रम में झारखंड की पारंपरिक पेंटिंग भी देखने मिलेगी. दरअसल मुख्य स्टेज के सामने सोहराई पेंटिंग बनाई जा रही है. जो विधायक, सांसद, समेत आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. यें पेंटिग तीन स्थानों पर बनाया गया है. पहला वीआईपी लोगों की इंट्री द्वार के सामने बनाया गया है. जिसमें आदिवासियों के पर्व त्यौहार में खोड़हा नृत्य करते दिखाया गया है. दूसरी पेंटिग मुख्य स्टेज के सामने चित्रित किया गया है. जिसमें प्रकृति सौंदर्य की तस्वीर दिखेगी. इसके साथ ही जनजातियों के संग हरा भरा पेड़ भी पेंटिग में बनाए गए हैं. इसमें भी हाथी,हिरण,पशु हराभरा,पेड़ पौधा, मछली,गाय, ,सांप,पक्षी बनाया गया है.
पेंटर संतोष प्रजापति ने बताया कि गांव के जनजातीय समुदाय दिवाली के पहले घर में साफ सुधरा करती है औऱ घरों के दीवारों पर अपने हाथों से प्रकृति से जुड़े जीव जंतु,हरा भरा पेड़ पौधा बनाने का काम करती हैं. सोहराई पर्व पर आधारित सभी दीवारों पर चित्रित किया गया है. हजारीबाग की रुकमनी देवी की टीम ने इसे पूरा किया है. टीम में सुषमा देवी,अंजली देवी, पूजा कुमारी,दीपा कुमारी,माही कुमारी ने बारिकी से दीवार पर पेंटिंग को ऊकेरा है. इससे पहले भी झारखंड के विभिन्न जिलों में रांची, धनबाद, बोकारो,गिरीडिह, रामगढ़ समेत राज्य के सभी जिलों में सोहराई पेंटिंग बनाने का काम किया गया है.
इसे भी पढ़ें –एक हजार की घूस लेते गिरफ्तार हुआ था ASI, कोर्ट ने दोषी करार दिया