Hazaribagh: परिसदन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर मंगलवार को कारगिल दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन किया गया. इसका आयोजन बड़ा बाजार यूथ विंग ने किया. इसमें यूथ विंग के सदस्यों ने कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त शहीद जवानों को स्मारक स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की व वरिष्ठ समाजसेवी मुन्ना सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष संजय कुमार, रितेश खण्डेलवाल, संयोजक विकास केशरी और अजीत चंद्रवंशी का विशेष सहयोग रहा. यूथ विंग के सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन किया. साथ ही देश के प्रति उनके इस बलिदान को याद किया.
मौके पर महापौर रोशनी तिर्की ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को न ही भुलाया जा सकता है और न ही मिटाया जा सकता है. इस हमले में न जाने कितने परिवारों के सुहाग उजड़ गए. कलाई में राखी बांधने के लिए बहनों के भाई छीन गए. साथ ही माता-पिता जीने के सहारे से वंचित हो गए. कारगिल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीते 22 साल हो चुके हैं. वर्ष 1999 में जब हमने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध जीता था, तब दुनिया ने भारतीय सेना की बहादुरी की गाथा गई थी. इस जीत का जश्न मनाने के लिए पूरे भारत में हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. साथ ही कहा कि 26 जुलाई जवानों की शहादत के दिन कारगिल दिवस मना कर उनके शहादत को याद किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है?
वरिष्ठ समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि भारत वीर योद्धाओं की भूमि है. भारत ने हमेशा कड़ा संघर्ष किया है और दुश्मनों को हमेशा धूल चटाया है. इसका एक ताजा उदाहरण कारगिल युद्ध के रूप में देखा जा सकता है. इस उपलब्धि पर भारत हर साल कारगिल विजय दिवस मनाता है. मौके पर यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि भारत ने हमेशा कड़ा संघर्ष किया है और दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं. सशस्त्र बल के सैनिकों ने हजारों फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तानी सेना को खदेड़ा और अपनी जमीन उनके कब्जे से वापस लिया. मौके पर बटेश्वर मेहता, विशाल खंडेलवाल, संजय कुमार, विकास केशरी, अजीत चंद्रवंशी, अमन कुमार, बबलू कुमार और अनिल प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में
Leave a Reply