Koderma : कोडरमा रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक व्यक्ति को चलती ट्रेन से किसी ने धक्का दे दिया. ट्रेन से गिरकर वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल व्यक्ति की पहचान बिहार के सीतामढ़ी निवासी रामनाथ झा, पिता गणेशा झा के रूप में हुई है. मिली जानकारी अनुसार रामनाथ झा परिवार समेत झुमरीतिलैया अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे.
शनिवार को हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस से वापस सीतामढ़ी लौट रहे थे. इसी बीच कुछ सामान लेने स्टेशन के बाहर गए, जहां कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की, वह दौड़ते हुए स्टेशन पर आए और ट्रेन पर सवार हो गए. इसके तुरंत बाद ट्रेन खुल गई. इसी दौरान मारपीट कर रहे लोगों में से किसी ने रामनाथ झा को ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायल रामनाथ झा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ ICC ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जेलेंस्की ने किया स्वागत