Chakradharpur : सोनुआ के झाड़गांव में बुधवार की रात एक बेटे ने अपनी मां की लाठ से पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को सोनुआ पुलिस झाड़गांव पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद करने के साथ आरोपी बेटा राकेश नायक (20 वर्ष) को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. सोनुआ पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक झाड़गांव की 43 वर्षीय महिला बिनोती नायक के पति श्रीकांत नायक का देहांत कई साल पूर्व हो गया था. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा
में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी पति के देहांत के बाद मृतक बिनोती नायक का प्रेम संबंध गांव के ही एक व्यक्ति अरुण नायक के साथ चल रहा था. बुधवार शाम को बिनोती नायक का बेटा राकेश किसी काम से बाहर गया था. इसकी जानकारी मिलने पर अरुण नायक बिनोती नायक के घर पहुंच गया. इस दौरान बेटा राकेश बुधवार रात को घर लौट आया. घर पहुंच कर राकेश ने अपनी मां को अरुण नायक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखकर गुस्से में लाठी से पीटकर मां की हत्या कर दी. [wpse_comments_template]
सोनुआ के झाड़गांव में मां को दूसरे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख बेटे ने की हत्या

Leave a Comment