Search

सर्जरी के लिए बेटे को किया था खास तैयार, Jankee ने कहा बच्चों को फियरलेस फील करायें

LagatarDesk: टीवी सीरियल `इश्कबाज` फेम  Nakul Mehta और उनकी पत्नी Jankee">https://www.instagram.com/jank_ee/?hl=en">Jankee

Parekh पेरेंट्स बने हैं. इसी साल फरवरी महीने में Jankee ने बेटे Sufi को जन्म दिया. हाल ही में Jankee ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस को जानकारी दी कि Sufi को बायलेट्रल इन्गुइनल हर्निया थी. इसके लिए Sufi को सर्जरी कराने की जरूरत थी. Jankee ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने केवल दो महीने के बेटे को इस सर्जरी के लिए तैयार किया.

सोशल मीडिया पर Jankee ने लिखा नोट

Jankee ने लिखा- ‘तीन हफ्ते पहले, हमारे छोटे से Sufi  को बायलेट्रल इन्गुइनल हर्निया की समस्या हुई. डॉक्टर्स के मुताबिक हमें Sufi की जल्द से जल्द सर्जरी करानी थी. लेकिन बेटे को इतनी कम उम्र में ऐनेस्थिशिया दिये जाने की बात सुनकर Jankee का दिल टूट गया’.

https://www.instagram.com/p/CN1bVsXLr6z/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">
https://www.instagram.com/p/CN1bVsXLr6z/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">

https://www.instagram.com/p/CN1bVsXLr6z/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none;" target="_blank" rel="noopener">A post shared by Jankee Parekh Mehta (@jank_ee)

सर्जरी के बारे में दी डिटेल्स

Jankee ने सर्जरी के बारे में डिटेल से बताते हुए कहा- ‘जब Sufi दो महीने के पूरे हो गये थे, उस दिन उसकी सर्जरी हुई. हम लोगों ने सर्जरी के तहत जैसे Sufi के लिए चीजें प्लान की थीं, उन्होंने उसी तरह बिहेव किया. वह सोते रहे जब तक मैंने उन्हें सर्जन के हाथों में नहीं सौंप दिया. सर्जरी के बाद जब वह उठे तो मैं केवल उससे यही बात कर रही थी कि उन्होंने कितना अच्छा बिहेव किया. बस अब उन्हें दूध के लिए और थोड़ा वक्त इंतजार करने की जरूरत है.

मैं चौंक गई थी यह देखकर कि जो बच्चा हर दो घंटे में दूध पीता था  वह सात घंटे बिना दूध के रहा. दूध पीने के बाद जो उसके चेहरे पर मुस्कुराहट होती है, वह प्राइसलेस है. बेबीज वह कई चीजें करने में सक्ष्म होते हैं, जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. हम उनसे जो बी बात-चीत करते या जो महसूस कराते हैं वे सब समझते हैं.

फियरलेस महसूस कराकर दे सकते हैं बच्चे को बेस्ट गिफ्ट

मुझे यकीन है कि Sufi संग मेरी लंबी बातचीत काम आयी है. एग्जाम पास (सर्जरी) कराने के लिए जो हमने उन्हें तैयारियां कराई थीं, वह सक्सेसफुल हुई हैं. हम अपने बच्चों को खुशी और फियरलेस महसूस कराकर बेस्ट गिफ्ट दे सकते हैं. उन चैलेंजेज के लिए जो जिंदगी में उनके सामने आने वाले होते हैं’.

Follow us on WhatsApp