Ranchi: अमूमन हर जिला के कल्याण विभाग में बुजुर्गों की भीड़ देखी जा रही है. समस्या यह है कि कई वृद्धों को पेशन नहीं मिल पा रहा है. पेंशन ना मिलने से परेशान बुजुर्ग जिला मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जिला कार्यालय भी उन्हें पेंशन देने में असमर्थ है.
दरअसल इंदिरा गांधी नेशनल ओल्ड एज पेंशन स्कीम (IGNOAPS) के तहत मिलने वाली वृद्धा पेंशन लोगों को नहीं मिल पा रही थी. ऐसा नहीं है कि केंद्र की तरफ से मिलने वाली यह राशि राज्य तक नहीं पहुंची थी. दरअसल लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत जरूरतमंदों के बीच राशि बांटी गयी थी. उस वक्त दूसरे मद में पैसे की कमी थी. लिहाजा IGNOAPS के मद से ही लोगों के बीच राशि बांटी गयी. जिस वजह से IGNOAPS की राशि खत्म हो गयी और वृद्धों को पेंशन मिलना बंद हो गया.
इसे भी पढ़ें – Lagatar Exclusive: पेयजल मंत्री के अप्रूवल को बदल कर अफसरों ने निकाला करोड़ों का टेंडर
केंद्र ने जारी कर दी राशि, पेंशन जल्द ही होगा शुरू
राज्य सरकार की तरफ से महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग ने केंद्र को राशि के लिए पत्राचार किया. केंद्र ने राशि कहां और कैसे खर्च हुई यह ब्योरा मांगा. विभाग की तरफ से ब्योरा भेजने के बाद केंद्र की तरफ से फिर से केंद्राश भेजा गया. प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने के बाद अब फाइल मंत्री के टेबल पर है. बताया जा रहा है कि एक या दो कार्यदिवस में फिर से वृद्धा पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें –8 फरवरी तक एक्सेप्ट नहीं की Whatsapp की नयी पॉलिसी, तो करना पड़ेगा अकाउंट डिलीट
क्या है यह IGNOAPS योजना
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना एक कल्याणकारी योजना है. जिसके अंतर्गत वृद्ध, विधवा और विकलांग लोगों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना सभी राज्यों की कल्याणकारी योजनाओं के सहयोग द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में संचालित की जाती है. यदि आपकी आय कम है या आप मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं.
और आप अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों के लिए उनकी छोटी-छोटी ज़रूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो योजना आपके लिए है. अब आप केंद्र या अपने राज्य सरकार की वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठाकर उनकी सभी छोटी-छोटी ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं.
वर्ष 1995 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना (Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme) की शुरुआत की गयी. जो कि NSAP (राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम) के अंतर्गत आती है.
NSAP के अंतर्गत समाज कल्याण के लिए पांच उप-योजनाएं आती हैं, जो इस प्रकार हैं
• इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना(Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme) [IGNOAPS]
• इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना(Indira Gandhi National Widow Pension Scheme) [IGNWPS]
• इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना (Indira Gandhi National Disability Pension Scheme) [IGNDPS]
• राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (National Family Benefit Scheme) [NFBS]
• अन्नपूर्णा योजना (Annapurna Scheme)
इसे भी पढ़ें – लालू के कथित जेल मैन्युअल उल्लंघन पर हाइकोर्ट ने जेल प्रबंधन से मांगी एसओपी